राजनैतिक जीवन परिचय
सन् 1992 में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनने के बाद निरंतर संगठन में रहकर पार्टी की नीति एवं उद्देश्यों का जन-जन के बीच प्रचार-प्रसार किया। पार्टी संगठन में रहकर भाजपा सागर जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संभागीय प्रवक्ता आदि दायित्वों पर रहकर अपने उत्तरदायित्वों को मन वचन एवं कर्मठता से निभाया। भारतीय जतना पार्टी के जनाधार को लगातार बढ़ाके पार्टी की विजयश्री हेतु दृढ़ संकल्पित रहते हए, वर्ष 2008 से वर्तमान तक सागर विधान सभा क्षेत्र से विधायक के रूप में जनता की सेवा एवं विधान सभा क्षेत्र सागर का सर्वांगीण विकास करते हुए निरंतर सेवारत।
मध्यप्रदेश विधान सभा की अनेक समितियों जैसे लोक लेखा समिति के सदस्य, सुविधा एवं सत्कार समिति के सभापति, प्रत्यायुक्त समिति के सभापति, विधान सभा वाणिज्य उद्योग विभाग के सदस्य, प्राक्कलन समिति के सदस्य, लगातार दो बार म.प्र. विधान सभा की स्थानीय पंचायतराज लेखा समिति क सभापति, म.प्र. परिक्षेत्र के बीड़ी मजदूरों की राज्य सलाहकार समिति के सदस्य, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य, जिला आधुनिकीकरण प्रकल्प समिति के साथ-साथ म.प्र. विधान सभा की विभिन्न समितियों में दिये गये उत्तरदायित्व का निर्वहन किया। माननीय विधान सभा अध्यक्ष को सलाह देने हेतु बनाई गई समिति के सदस्य के रूप में भी दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है।


इसके अलावा शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सागर में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष, संभागीय प्रभारी भाजपा स्थानीय निकाय एवं पंचायत प्रकोष्ठ सागर संभाग, सहसंयोजक भाजपा सिल्वर जुबली वर्ष, दूरभाष सलाहकार कमेटी के सदस्य (दूरसंचार मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन), भारतीय खाद्य निगम म.प्र. रीजन भोपाल (खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्रालय भारत सरकार के अधीन) के सलाहकार, ब्।च्।त्ज् (ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन) के सदस्य के रूप में नामांकित।
-
देश के स्वाभिमान को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सदस्य के रूप में कार्यरत।
-
साहित्य के क्षेत्र में छायावादी महाकवि पद्माकर अलंकरण समारोह समिति के संयोजक।
-
खेल के क्षेत्र में म.प्र. कूडो ऐसोसिऐशन के चेयरमेन के रूप में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
सामाजिक, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं खेल गतिविधियाँ
हमारे ही परिवार के द्वारा गठित खेमचंद जैन चेरेटेबिल ट्रस्ट के अंतर्गत एक आयुर्वेदिक अस्पताल का संचालन वर्ष 2000 तक किया जाता था। इसके बाद ट्रस्ट द्वारा संचालित खेमचंद जैन हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर के द्वारा सागर शहर के मध्य आर्थिक रूप से पिछड़े एवं गरीब, बीड़ी कामगार क्षेत्र के लोगों के लिये सर्व सुविधा जनक 50 बिस्तरीय प्रसूति एवं अन्य सेवा यथा एक्स-रे, पैथोलॉजी, डायलेसिस, एम्बूलेंस सविधा, आधुनिक उपकरणों एवं ऑपरेशन थियेटर सहित वर्ष 1995 से लगातार धर्मार्थ चैरेटेबिल अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही उक्त ट्रस्ट के अंतर्गत वर्ष 1980 से लगातार मोतियाबिंद आंखों के ऑपरेशन हेतु सागर, रहली, गढ़ाकोटा, दमोह, हिण्डोरिया, बांदकपुर, घुवारा, राहतगढ़ एवं सागर के विभिन्न क्षेत्रों में नेत्र शिवरों के माध्यम से हजारों नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन सफलता पूर्वक किये गये साथ ही उक्त रोगियों के ठहरने, खाने-पीने, ऑपरेशन के बाद जाँच, चश्मा, दवाई आदि सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।
इसी ट्रस्ट के द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को जयपुर दिव्यांग केन्द्र द्वारा बनाये गये श्र।प्च्न्त् थ्व्व्ज् लगाकर उनके जीवन यापन को सहज एवं सुलभ बनाने का प्रयास किया गया।


इसके अलावा के.एम. जैन वकर्स वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े एवं गरीब साधनहीन छात्रों को छात्रवृत्ति, पाठ्य पुस्तकें, स्कूल फीस, एवं स्कूल जाने हेतु बुनयादी सुविधायें प्रदान की गई। साथ ही गरीब वर्ग के श्रमिक, बाहुल्य क्षेत्र में बेटियों की शादी हेतु आर्थिक मदद प्रदान कर राहत पहुँचाई गई।
बीड़ी कामगारों एवं आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्राप्त हो सके, इस हेतु अस्पताल में इस वर्ग के लोगों के लिये विशेष आरक्षण एवं उपकरण प्रदान किये गये है।
सन् 1992 से लगातार क्षेत्र के बीड़ी कामगारों के स्वास्थ्य, शिक्षा, विवाह आदि के लिये भरपूर सहयोग किया जा रहा है। गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को इलाज हेतु बड़े शहरों में इलाज की सुविधा एवं साधन उपलब्ध कर सहयोग किया जा रहा है।
शिक्षा के क्षेत्र में सागर शहर के सबसे पूराने हायर सेकेण्डरी स्कूल जनता शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष पद पर रहकर शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली कठिनाईयों का निवारण कर शिक्षा को सर्वसुलभ कराया। जिसमें हजारों गरीब पिछड़े, दलित वर्ग परिवारों के छात्र लाभान्वित हो रहे है।
सकारात्मक सोच
इसके साथ ही स्कूली बच्चों, युवाओं के लिये आयोजित होने वाले अनेकों कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता एवं सहयोग प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन करना। सकारात्मक एवं सृजनात्मक चिंतन के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना। सागर नगर के विकास हेतु नित नये प्रयास करते हुए मूर्तरूप देना। प्राचीन बावड़ियों का समुचित जीर्णोद्धार एवं परम्परागत जल संरचनाओं को सुरक्षित किया तथा प्राचीन धरोहरों अखाड़ों, व्यायाम शालाओं का संरक्षण एवं संवर्धन करना। देश प्रेम की भावनाओं को जन-जन में प्रचारित प्रसारित करने हेतु राष्ट्रीय स्तर के देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन।

